RPF Recruitment 2024: Notification Out For SI and Constable Posts, Application Form, Steps to Apply Online, Direct Link

RPF Recruitment 2024:  10वीं पास बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं| रेलवे सुरक्षा बल ने 4660 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं| ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही हैं|

आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में नीचे विस्तारपूर्वक दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवें।

RPF Notification 2024

आरपीएफ के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 4660 पदों में 4208 पद कांस्टेबल के लिए हैं तथा 452 पद एसआई के लिए रखे गये हैं| इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने की अंतिम 14 मई 2024 निर्धारित की गयी हैं| उम्मीदवार आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

RPF Constable And SI Vacancy 2024 Overview

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के कुल 4660 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है, जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन RPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया हैं| अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|

भर्ती संगठनरेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
पद का नामकांस्टेबल / सब-इंस्पेक्टर (SI)
कुल पद4660
आवेदन की शुरुआत15 अप्रैल 2024
अंतिम तिथि14 मई 2024
आवेदन मोडऑनलाइन
सिलेक्शन प्रोसेसCBT, PET & PST
ऑफिसियल वेबसाइटrpf.indianrailways.gov.in

RPF Recruitment 2024 Posts Details

RPF द्वारा जारी नोटीफिकेशन के अनुसार कुल 4660 पदों को भरा जाना हैं| जिनमे से 4208 पद कांस्टेबल के लिए और 452 पद सब इंस्पेक्टर के हैं|

पद का नामपदों की संख्या
RPF Constable4208
RPF SI452

RPF Recruitment 2024 Eligibility Criteria

RPF Recruitment 2024 Educational Qualification

आरपीएफ के कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी गयी हैं|   इन पदों के लिए केवल वे ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो इन योग्यताओं को पूरा करते हैं|

For RPF Constable

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास

For RPF SI

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास (ग्रेजुएट)

 Age Limit

आरपीएफ के कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गयी हैं जबकि सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष रखी गयी हैं| ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी|

For RPF Constable

  • 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य

For RPF SI

  • 20 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य

RPF Vacancy 2024 Application Fee

केटेगरीफीस
General / OBCरु. 500/-
SC / ST / EWS / EBC / Ex-Serviceman / Female Candidatesरु. 250/-
Payment ModeOnline

RPF Recruitment 2024: Important Dates

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथि
आरपीएफ भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी होने की तिथि2 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत15 अप्रैल 2024
अंतिम तिथि14 मई 2024
ऑन-लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि14 मई 2024

RPF Recruitment 2024 Selection Process

आरपीएफ भर्ती 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों से गुजरना होगा|

  • कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट

Steps to Online Apply For RPF Constable and SI Vacancy 2024

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर रेलवे सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट www.rpf. Indianrailways.gov.in को ओपन करे|
  2. अब आपको होमपेज पर RPF Recruitment 2024 पर क्लिक करना हैं|
  3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गयी जानकारी सही से भरनी हैं|
  4. जानकारी भरने के बाद सबमिट कर देना हैं|
  5. सबमिट करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा|
  6. अब प्राप्त आईडी और पासवर्ड की मदद से भर्ती पोर्टल पर साइन अप करना हैं|
  7. यहाँ आपकों आवेदन फॉर्म भरना हैं| इसमें पूछी गई सभी डिटेल्स (नाम, जन्म तिथि, शैक्षिक विवरण) सही से ध्यानपूर्वक भरना हैं|
  8. इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, साइन, मार्कशीट ) स्कैन करके अपलोड करने हैं|
  9. अब आपकों अपनी केटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम की सहायता से ऑनलाइन करना हैं|
  10. अंत में आपको फाइनल सबमिट करना हैं|
  11. भरे हुए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लेवें|

RPF Vacancy 2024 Salary

पोस्ट का नामसैलरीपे लेवल
RPF Constable21,700/-3
RPF SI35,400/-6

RPF Physical Efficiency Test (PET)

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट देना होगा| चयन के लिए इस टेस्ट को पास को करना अनिवार्य हैं|

पद का नामकेटेगरी1600 मी. दौड़800 मी. दौड़लॉन्ग जम्पहाई जम्प
RPF ConstableMale5 मिनट 45 सेकंड14 फीट4 फीट
Female3 मिनट 40 सेकंड9 फीट3 फीट
RPF SIMale6 मिनट 30 सेकंड12 फीट3 फीट 9 इंच
Female4 मिनट9 फीट3 फीट

RPF Physical Standards Test (PMT) For Constable and SI Posts

इस भर्ती में शामिल उम्मीदवारों का शारीरिक माप इस प्रकार होना चाहिए|

केटेगरीहाईट (cm में)चेस्ट (cm में) केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
Gen / OBC165 सेमी80 + 5 सेमी फुलाव
SC / ST160 सेमी76.2 + 5 सेमी फुलाव
Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaonese163 सेमी80 + 5 सेमी फुलाव

RRB Regional Websites

RRB RegionsOfficial website
Ahmedabadwww.rrbahmedabad.gov.in
Ajmerwww.rrbajmer.gov.in
Bengaluruwww.rrbbnc.gov.in
Bhopalwww.rrbbhopal.gov.in
Bhubaneshwarwww.rrbbbs.gov.in
Bilaspurwww.rrbbilashpur.gov.in
Chandigarhwww.rrbccdg.gov.in
Chennaiwww.rrbchenna.gov.in
Gorakhpurwww.rrbgkp.gov.in
Guwahatiwww.rrbguwahati.gov.in
Jammu Srinagarwww.rrbjammu.nic.in
Kolkatawww.rrbkolkata.gov.in
Maldawww.rrbmalda.gov.in
Mumbaiwww.rrbmumbai.gov.in
Muzaffarpurwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
Patnawww.rrbpatna.gov.in
Prayagrajwww.rrbald.gov.in
Ranchiwww.rrbranchi.gov.in
Secundrabadwww.rrbsecunderabad.gov.in
Siliguriwww.rrbsiliguri.gov.in
Thiruvananthapuramwww.rrbthiruvanthapuram.gov.in

2 thoughts on “RPF Recruitment 2024: Notification Out For SI and Constable Posts, Application Form, Steps to Apply Online, Direct Link”

Leave a Comment