Ration Card New Gramin List 2024: अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें

Ration Card New Gramin List 2024: भारत सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि इस नई लिस्ट में जिन लोगों का नाम होगा उनको ही फ्री में राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारक परिवार को हर माह 5 किलो प्रति व्यक्ति फ्री राशन दिया जाता है। यह फ्री राशन खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित परिवारों को ही मिलता है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर इन परिवारों को काफी सहायता मिलती है। लेकिन कई ऐसे राशन कार्ड धारक हैं, जो अपात्र होते हुए भी फ्री राशन ले रहे हैं। अभी सरकार ने राशन कार्ड की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत ऐसे अपात्र परिवारों को इस योजना से बाहर कर दिया है। यदि आपको भी फ्री राशन योजना का लाभ मिलता है तो आप एक बार नई लिस्ट जरुर चेक कर ले।

Ration Card New Gramin List 2024

भारत सरकार ने राशन कार्ड की वेरिफिकेशन करने के बाद प्रधानमंत्री के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र परिवारों की नई ऑनलाइन लिस्ट जारी की है। सभी राशन कार्ड धारक इस लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं। साथ ही अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी इस लिस्ट में शामिल पात्र राशन कार्ड धारकों को ही फ्री राशन योजना का लाभ मिलेगा। अपात्र राशन कार्ड धारक परिवारों को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। अब ऐसे अपात्र परिवारों को फ्री में राशन नहीं मिलेगा। इस लिस्ट में जिन राशन कार्ड धारकों का नाम है ,उन्हें पहले की तरह बिना किसी परेशानी के फ्री राशन मिलता रहेगा।

फ्री राशन में क्या-क्या मिलता हैं?

सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे गरीब लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ा जाता है, जो फ्री राशन योजना के लिए पात्रता रखते हैं। वहीं विभाग द्वारा वेरिफिकेशन के बाद ऐसे अपात्र लोगों का नाम इस लिस्ट से हटा दिया जाता है जो आर्थिक रूप से सक्षम है। पात्र राशन कार्ड धारक परिवार को सरकार की तरफ से हर महीने गेहूं, चावल, सरसों का तेल, मिट्टी का तेल तथा दाल आदि सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।

Ration Card New Gramin List 2024 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर राशन कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद मेनू में राशन कार्ड डीटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल्स को सेलेक्ट करना है।
  • अब अपने राज्य का चयन करना है।
  • यहां आपके सामने आपके राज्य का ऑफिशियल स्टेट फूड पोर्टल खुल जाएगा।
  • अब इसमें राशन कार्ड की पात्रता सूची के ऑप्शन का चयन करना हैं।
  • इसके बाद अपने जिले को सेलेक्ट करना है।
  • जिले का चयन करने के बाद अपने ब्लॉक का चयन करना है।
  • अब अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है।
  • यहां आपको अपनी ग्राम पंचायत में संचालित राशन दुकान का नाम दिखेगा।
  • यहां पर राशन कार्ड का प्रकार जैसे पात्र गृहस्थी, अंत्योदय आदि दिखेगा। जिस प्रकार का राशन कार्ड आपके पास है, उसका चयन करना है।
  • अब आपके सामने फ्री राशन कार्ड हेतु पत्र राशन कार्ड धारकों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

राशन कार्ड के प्रकार

हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में जनसंख्या निवास करती है। इसलिए हर एक परिवार की आर्थिक ज़रूरतें भी एक दूसरे से अलग-अलग हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राशन कार्ड को भी कई भागों में वर्गीकृत किया है।

एपीएल राशन कार्ड

  • यह राशन कार्ड मध्यम वर्गीय आय वाले परिवार को जारी किए जाते हैं।
  • कुछ पात्र एपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाता है।
  • उन्हें सिर्फ गेहूं या चावल या मिट्टी का तेल रियायती दर पर दिया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं। बीपीएल राशन कार्ड धारक सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलता है जिसके तहत उन्हें 10 किलोग्राम से लेकर 20 किलोग्राम तक खाद्यान्न हर माह दिया जाता है।

PHH (प्राथमिकता घरेलू) राशन कार्ड

ऐसे राशन कार्ड धारक परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा हर माह रियायती कीमतों पर 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है। जैसे₹3 किलो चावल₹2 किलो गेहूं और ₹1 किलो मोटा अनाज दिया जाता है।

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड

  • ऐसे राशन कार्ड परिवार को हर माह प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल मिलता है।
  • एक परिवार के अधिकतम चार व्यक्तियों को अनाज मिलता है।
  • यानी एक परिवार को एक माह में अधिकतम 20 किलोग्राम गेहूं या चावल रियायती दर पर मिलता है।
  • इसके लिए राशन कार्ड धारक को चावल के लिए 2 रुपए प्रति किलोग्राम और गेहूं के लिए ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान करना होता है।

अंत्योदय AAY राशन कार्ड

AAY राशन कार्ड धारक परिवार को हर महीने 20 किलोग्राम चावल और 15 किलोग्राम गेहूं के साथ कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है। राशन कार्ड धारक से चावल के लिए ₹3 प्रति किलोग्राम और गेहूं के लिए ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से रुपए लिए जाते हैं।

सफेद राशन कार्ड

  • यह राशन कार्ड भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है।
  • इस राशन कार्ड का मुख्यतः उपयोग पहचान साबित करने के लिए किया जाता है।
  • सफेद राशन कार्ड धारक को फ्री अनाज नहीं दिया जाता है।
  • यह राशन कार्ड एक प्रकार से पहचान पत्र का कार्य करता है।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना: इस योजना के तहत बिना ब्याज के मिलेंगे ₹2 लाख

Leave a Comment