Rajasthan BSTC 2024: राजस्थान पंजीयक शिक्षा विभाग ने इस बार बीएसटीसी 2024 के आयोजन की जिम्मेदारी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को सौंपी है। बीएसटीसी 2023 का आयोजन पिछली बार गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा ने करवाया था। बीएसटीसी को D.El.Ed के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान में बीएसटीसी के 376 कॉलेज है जिनमें लगभग 26000 सीटें हैं। प्री बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार को 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है। इस बार वर्तमान खुला विश्वविद्यालय कोटा पीटीईटी 2024 का आयोजन भी कर रहा है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई है। अब वीएमओयू ने बीएसटीसी 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Rajasthan BSTC 2024 Notification
राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के एग्जाम संपन्न होने पर अभ्यर्थी बेसब्री से बीएसटीसी नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विद्यार्थी वीएमओयू की ऑफिशल वेबसाइट से प्री बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएसटीसी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता है। यह एक दो वर्षीय डिप्लोमा होता है। बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू होंगे। इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीएसटीसी 2024 की संपूर्ण जानकारी देखने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Rajasthan BSTC 2024 Overview
आयोजन | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा |
परीक्षा का नाम | D.El.Ed (Pre BSTC) |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 11 मई 2024 |
अंतिम तिथि | 31 मई 2024 |
परीक्षा तिथि | 30 जून 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://predeledraj2024.in/ |
Rajasthan BSTC 2024 Educational Qualification
राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या स्कूल से 12वीं कक्षा पास की हो या उसके समक्ष परीक्षा पास की हो। सामान्य वर्ग उम्मीदवार के कक्षा 12 में न्यूनतम 50% अंक, एससी ओबीसी एसटी विकलांग विधवा के लिए 45 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
बीएसटीसी 2024 के लिए आवेदन शुल्क
- जनरल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए – ₹450
- ईडब्ल्यूएस ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए – ₹450
- एससी एसटी विधवा के लिए – ₹450
Rajasthan BSTC 2024 Important Dates
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 10 मई 2024
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 11 मई 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मई 2024
- फीस भुगतान करने का तरीका – ऑनलाइन
Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको डीएलएड की ऑफिशल वेबसाइटhttps://predeledraj2024.in/ पर जाना है।
- होम पेज ओपन होने पर अप्लाई पर प्री बीएसटीसी 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि पिता का नाम माता का नाम आदि डालकर सबमिट करना है।
- सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
- अब लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
- अब आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को सही से व ध्यानपूर्वक भर देना है।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने है।
- अब स्कैन की हुई फोटो व सिग्नेचर को अपलोड करना है।
- इसके बाद अपनी कैटगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
- अंत में फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद फॉर्म को सेव करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लेवें।
BSTC 2024 Important Documents
- दसवीं की मार्कशीट
- 12वीं मार्कशीट
- 12वीं का प्रवेश पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
- उम्मीदवार के साइन
- उम्मीदवार के पासपोर्ट
- साइज फोटो
BSTC 2024 Selection Process
- प्री बीएसटीसी एग्जाम पास
- कट ऑफ
- काउंसलिंग
- कॉलेज में एडमिशन फीस जमा
- कॉलेज में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा करवाना
- कॉलेज में रिपोर्टिंग करना।
राजस्थान बीएसटीसी 2024 कॉलेज लिस्ट
राजस्थान में बीएसटीसी के लिए 376 सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है जिनमें 2 वर्षीय अध्यापक पाठ्यक्रम करवाया जाता है। इनमें लगभग 26000 सीटें हैं। जिनमें से 5000 सीटें सरकारी कॉलेज में है तथा बाकी 21000 सीटें प्राइवेट कॉलेजों में है।
बीएसटीसी कॉलेज फीस
राजस्थान बीएसटीसी करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ₹3000 रजिस्ट्रेशन फीस तथा₹16500 ट्यूशन फीस हर वर्ष जमा करवानी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस काउंसलिंग के समय जमा करवानी होगी और ट्यूशन फीस कॉलेज में एडमिशन लेते समय जमा करवानी आवश्यक है।