Pradhan Mantri Mudra Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। अपना व्यवसाय करने वाले लोगों की मदद करने के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रखा गया है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। यदि आप कोई अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा बहुत के आसान शर्तों पर और कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।
Pradhan Mantri Mudra Yojana
यदि आप भी बेरोजगार हैं और अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लेकिन आपके पास व्यवसाय शुरू करने के पर्याप्त पैसे नहीं है। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं। यह लोन सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आप 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यदि आपने पहले से अपना व्यवसाय शुरू कर रखा है और उसका विस्तार करना चाहते हैं तो भी आप इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। भारत में रहने वाले छोटे उद्यमियों के लिए यह योजना बहुत ही शानदार है। इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
संचालित | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | छोटे व मध्यम उद्यमी |
सहायता राशि | ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपये तक |
लोन कहां से मिलेगा | सभी राष्ट्रीय बैंकों द्वारा |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या हैं?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पीएमएमवाई केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उद्यमियों को ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। विनिर्माण व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर कृषि क्षेत्र में लगे सूक्ष्म उद्योगों को इस योजना के तहत 10 लख रुपए तक का लोन दिया जाता है। पोल्ट्री डेयरी फार्म मधुमक्खी पालन करने वाले इस योजना का लाभ ले सकते हैं। सूक्ष्म और लघु उद्योगों में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में लगे छोटे उद्योगों को, दुकानदारों को, सब्जी विक्रेताओं को, ट्रक ऑपरेटरों को, मरम्मत की दुकानों को, मशीन ऑपरेटरों को इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत लोन कहां से ले सकते हैं?
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
- निजी क्षेत्र के बैंक
- राज्य सरकारों द्वारा संचालित सहकारी बैंक
- ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्रीय बैंक
- सुख वित्त संस्थानों
- लघु वित्त बैंक
- गैर बैंकिंग वित्त कंपनी
पीएमएमवाई के तहत कितना लोन ले सकते हैं?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने के लिए उद्योगों को मुख्यत: तीन तरह की श्रेणी में बांटा गया हैं।
शिशु श्रेणी
- इसके तहत छोटे व सुक्ष्म उद्योग चलाने वाले लोगों को ₹50000 तक का लोन दिया जाता है।
किशोर श्रेणी
- इसके तहत मध्य टाइप के उद्योग चलाने वाले लोगों को ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
तरुण श्रेणी
- तरुण लोन के तहत बड़े उद्योग चलाने वाले उद्यमीयो को लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
- इनको ₹500000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाती है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana की ब्याज दर
आरबीआई के निर्देशानुसार सभी ऋण संस्थानों कोई योजना के तहत लोन उपलब्ध करवाना होता है। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर ब्याज दर घोषित करता है। ये ब्याज दरें बहुत ही कम होती है। वर्तमान समय की बात करें तो यह ब्याज दर 5% है।
मुद्रा योजना का फायदा लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- आवेदन किसी भी बैंक की आदित्य संस्थान द्वारा डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
- उसका बैंकिंग लेनदेन संतोषजनक होना चाहिए।
- कोई भी उद्योग शुरू करने के लिए उसके पास उस उद्योग का आवश्यक ज्ञान या अनुभव होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र – (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की कॉपी
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- खरीदी जाने वाली मशीनरी की जानकारी
- मशीनरी का अनुमानित कीमत का कच्चा बिल
- व्यवसायिक उद्योग का रजिस्ट्रेशन
- बैक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने की
पीएमएमवाई के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर उद्यम मित्र पोर्टल को सेलेक्ट करें।
- यहाँ पर “मुद्रा ऋण अभी आवेदन करें” पर क्लिक करना है।
- अब दिखाई दे रहे हैं ऑप्शन में से एक का चयन करना है।
- नए उद्यमी मौजूद आदमी स्वरोजगार पेशेवर
- इसके बाद अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आदि भर के सबमिट करें।
- आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरकर पंजीकरण पूरा करें।
- इसके बाद अपना व्यक्तिगत विवरण और व्यावसायिक विवरण भरें।
- अब ऋण आवेदन केंद्र पर क्लिक करके आवेदन करें।
- इसके बाद आवश्यक ऋण की श्रेणी जैसे – शिशु श्रेणी, किशोर श्रेणी तरुण श्रेणी में से किसी एक का चयन करें।
- इसके बाद व्यवसाय का नाम और साइन गतिविधि आदि की जानकारी भरनी है साथ ही उद्योग के प्रकार को सेलेक्ट करना है।
- आप सभी आवश्यक दस्तावेज ऑन दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
- साथ ही अपने हस्ताक्षर व फोटो भी अपलोड करनी है।
- अब आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक आवेदन संख्या आपके द्वारा भरे हुए फॉर्म में आ जाएगी।
- अब इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को अटैच करके अपने नजदीकी बैंक में जमा करवाना है।
- बैंक द्वारा वेरिफिकेशन करने के बाद तथा सरकार द्वारा अप्रूव मिलने के बाद बैंक द्वारा आपकी लोन की राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही ₹78000 की सब्सिडी
3 thoughts on “Pradhan Mantri Mudra Yojana: अब शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार देगी ₹10 लाख का लोन”