PM Awas Yojana 2024: नए आवेदन फार्म हुए शुरू, जानिए आवेदन प्रक्रिया तथा पात्रता की पूरी जानकारी

PM Awas Yojana 2024: मनुष्य की तीन मूलभूत आवश्यकता होती है रोटी कपड़ा और मकान। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास रहने के लिए खुद का पक्का मकान हो। लेकिन आज भी हमारे देश में बहुत सारे लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। जिसके कारण वह कच्चे मकान और झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर है। अब अपने मकान का सपना सबका पूरा हो सकेगा। क्योंकि भारत सरकार ने गरीब लोगों की समस्या को समझ कर एक नई पहल शुरू की है। इसके लिए सरकार प्रत्येक गरीब परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करा रही है।

भारत सरकार ने सबको आवास प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। यदि आपके पास भी अपना पक्का मकान नहीं है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

PM Awas Yojana 2024

भारत सरकार द्वारा देश में गरीबों के कल्याण के लिए समय-समय पर नई योजनाएं चलाई जाती है। इसी प्रकार गरीब व बेघरों को तथा कच्ची बस्तियों व कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को पक्का मकान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को PMAY–G के नाम से भी जाना जाता है। पहले इस योजना का नाम इंदिरा आवास योजना था। इंदिरा आवास योजना को 1950 में शुरू किया गया था। लेकिन 2015 में इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण कर दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 130000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

PM Awas Yojana 2024 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
संचालितभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीगरीब व बेघर परिवार
सहायता राशि1,30000 रुपये
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

PM Awas Yojana में कितनी राशि मिलती हैं?

केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अलग-अलग सब्सिडी मिलती है। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए 130000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए 2,50000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद यह राशि डायरेक्ट आवेदनकर्ता के बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।

PM Awas Yojana 2024 के फायदे

  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मैदानी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को 130000 रुपए तथा पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का 140000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है।
  • पीएम आवास योजना के तहत यदि आप घर में शौचालय का निर्माण करते हैं तो उसके लिए आपको ₹12000 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आप इस आर्थिक मदद के अलावा मकान पर 20 सालों के लिए लोन भी ले सकते हैं।
  • इस लोन पर आपको 6.50% की दर से ब्याज देना होता है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार का राशन कार्ड होना चाहिए।
  • यदि आवेदक बीपीएल श्रेणी में आता है तो उसको सबसे पहले इस योजना का लाभ मिलता है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • प्लॉट का पट्टा (यदि प्लॉट है तो)
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पक्का मकान नहीं होने का शपथ पत्र

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता रखते हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज के मेनू बार में आपको कुछ विकल्प दिखाई दे रहे होंगे।
  • इनमें से Awaassoft के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • इस लिस्ट में से आपको Data entry for Awaas के ऑप्शन का चयन करना है।
  • अब आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अपने जिले को सेलेक्ट करना है।
  • जिले का चयन करने के बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है।
  • अब Continue के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपना यूजर नेम पासवर्ड तथा कैप्चा डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स बैंक डिटेल्स बेनिफिशियरी कन्वर्जेंस डिटेल्स भरनी है।
  • अब आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।

पीएम आवास योजना का स्टेटस कैसे देखें?

  • सबसे पहले PMAY के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर मेनू बार में से सिटिजन एसेसमेंट (Citizen Assessment) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होगा।
  • इसमें ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस Track Your Assessment Status के ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • पहले ऑप्शन By Name, Father’s Name & Mobile Number का होगा तथा दूसरा ऑप्शन असेसमेंट आईडी Assessment ID का होगा।
  • दोनों ऑप्शनों में से एक का चयन करने के बाद आपको मांगी गई जानकारियां भरनी होगी।
  • डिटेल्स दर्ज करने बाद आपको सबमिट बटन पर click कर देना है।
  • अब आपके सामने असेसमेंट स्टेटस आ जाएगा, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

Pradhan Mantri Mudra Yojana: अब शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार देगी ₹10 लाख का लोन

1 thought on “PM Awas Yojana 2024: नए आवेदन फार्म हुए शुरू, जानिए आवेदन प्रक्रिया तथा पात्रता की पूरी जानकारी”

Leave a Comment