EMRS Recruitment 2024, Exam Date, Fee, Eligibility, Apply Online and Selection Process

EMRS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले के लिए EMRS एक सुनहरा अवसर लेकर आया हैं| एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल (EMRS) मे NESTS द्वारा टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए 30,000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं| योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

ये भर्ती टीचिंग पद जैसे प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ग्रेजुएट टीचर, म्यूजिक टीचर के लिए तथा नॉन टीचिंग पद जैसे क्लर्क, अकाउंटेंट, हॉस्टल वार्डन, लाईब्रेरियन आदि के लिए आयोजित की जा रही हैं|

इस भर्ती से सम्बन्धी पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गयी हैं|

EMRS Recruitment 2024 Notification

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती 2024  का नोटीफिकेशन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा जारी किया जायेगा| EMRS भर्ती 2024 की आधिकारिक सूचना नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन में आवश्यक पात्रता, आयु सीमा, फीस, आवेदन करने का तरीका, आवेदन तिथि आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी|

EMRS Recruitment 2024 Overview

भर्ती बोर्ड का नामनेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS)
  पोस्टTGT, PGT, Principal, Vice Principal, Clerk, Accountant, Lab Attendant, Hostel Warden
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
पदों की संख्या30000+ (संभावित)
पेपर का स्तरनेशनल लेवल
परीक्षावधि3 घंटे
एग्जाम का आयोजनऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.emrs.tribal.gov.in

EMRS Recruitment 2024 Educational Qualification

EMRS भर्ती 2024 में टीचिंग पद जैसे प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ग्रेजुएट टीचर के लिए तथा नॉन टीचिंग पद जैसे क्लर्क, अकाउंटेंट, लाईब्रेरियन लैब अटेंडेंट के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गयी हैं|

For EMRS Principal

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से मास्टर डिग्री, और
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री, और
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में एक्सपर्ट हो, और
  • किसी भी सरकारी /अर्धसरकारी / मान्यता प्राप्त गैर सरकारी / सीबीएसई से संबद्ध सीनियर सेकेंडरी (10+2) स्कूल / इंटर कॉलेज में कार्यरत रहा हो|
  • इस पद के समकक्ष पद पर काम करने का अनुभव, या
  • किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल/सीनियर सेकेंडरी स्कूल/इंटरमीडिएट कॉलेज में (वाइस प्रिंसिपल/पीजीटी/टीजीटी के रूप में) पढ़ाने का दस साल का अनुभव हो|

For EMRS Vice Principal

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /संस्थान से मास्टर डिग्री, और
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री, और
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता, और
  • केंद्र/राज्य सरकार/केंद्र/राज्य सरकार के स्वायत्त संगठन में लेवल 8 पर पीजीटी या लेक्चरर के पद पर काम करने का 2 साल का अनुभव
  • पूर्णतः आवासीय विद्यालय में तीन वर्ष का अनुभव

For EMRS PGT Teacher

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में NCERT के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया हुआ होना चाहिए| या
  • सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री की हो|
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एड या समकक्ष डिग्री|
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्ष होना चाहिए|

For EMRS TGT Teacher

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का चार साल का एकीकृत डिग्री कोर्स| या
  • संबंधित विषय में मिनिमम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री|
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बी.एड या समकक्ष डिग्री|
  • NCTE के गाइडलाइन के अनुसार सीबीएसई द्वारा आयोजित राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर- II में उत्तीर्ण हो, और
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता हासिल हो|

For EMRS Clerk

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (बारहवीं कक्षा) पास हो और अंग्रेजी टाइपिंग या हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम गति 35 शब्द प्रति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए|

For EMRS Accountant

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वाणिज्य की डिग्री|

For EMRS Lab Attendant

  • लेबोरेटरी में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या,
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा|

EMRS Recruitment 2024 Age Limit

टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी|

पद का नामआयु सीमा
प्रिंसिपल50 वर्ष से अधिक न हो|
वाइस प्रिंसिपल45 वर्ष से अधिक न हो|
पीजीटी टीचर40 वर्ष से अधिक न हो|
TGT टीचर35 वर्ष से अधिक न हो|
नॉन टीचिंग पद28 वर्ष से अधिक न हो|

Application Fee

EMRS भर्ती 2024 के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए फीस इस प्रकार हैं-

  • For Teaching Post – Rs. 1500/-
  • For Non-Teaching Post – Rs. 1000/-

Steps to Online Apply For EMRS Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम EMRS की ऑफिसियल  वेबसाइट www.emrs.tribal.gov.in पर जाएं|
  • यहाँ अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना हैं|
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी जैसे – व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और विषय को ध्यानपूर्वक भरें|
  • अब अपना फोटो, हस्ताक्षर शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने हैं|
  • इसके बाद ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / UPI) से आवेदन शुल्क का भुगतान करना हैं|
  • अंत में भरी हुई जानकारियों को दोबारा जाँच ले और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देवें|
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लेवें|

EMRS Recruitment 2024 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

EMRS Recruitment 2024 Salary

सिलेक्टेड उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग –अलग ग्रेड पे के मुताबिक सैलरी प्रदान की जाएगी| इसके साथ सरकार द्वारा अन्य लाभ भी दिए जायेंगे|

  • Principal –      L- 12 (Rs. 78800 – 209200/-)
  • Post Graduate Teachers (PGT) –       L-8 (Rs.47600-151100/-)
  • Trained Graduate Teachers (TGT) –             L- 7 (Rs.44900 – 142400/-)
  • Accountant –   L-6 (Rs.35400-112400/-)
  • Lab Attendant –          L-1 (Rs.18000-56900/-)

Leave a Comment